
बिग बॉस एक ऐसा प्लैटफॉर्म है, जिसने कई लोगों की जिंदगी पलटकर रख दी और बेशुमार मौके दिए हैं। कई ऐसे चेहरे रहे, जिन्हें पहले कोई नहीं जानता था। लेकिन बिग बॉस में आने के बाद वे रातोंरात स्टार बन गए और उनके करियर के दरवाजे भी खुल गए। आसिम रियाज इसका एक परफेक्ट उदाहरण हैं, जिनकी जिंदगी बिग बॉस 13 के बाद एकदम बदल गई और वह इंटरनैशनल लेवल पर भी मशहूर हो गए।
अब इस रियलिटी शो का 14वां सीजन जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है, जिसके लिए कंटेस्टेंट्स का सिलेक्शन चल रहा है। कुछ सेलेब्स ने नाम फाइनल किए जा चुके हैं तो वहीं कुछ का चुनाव बाकी है। खबर है कि बिग बॉस 14 के लिए पानीपत फिल्म ऐक्टर साहिल सलाथिया को अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है।
साहिल सलाथिया ने कहा, हां, मुझे शो बिग बॉस 14 ऑफर किया गया था, पर मैंने प्यार से रिजेक्ट कर दिया। सच कहूं तो मैंने कभी बिग बॉस फॉलो नहीं किया है। मैं एक ट्रेंड ऐक्टर हूं और ऐक्टिंग मेरा जुनून है। एक घर में कुछ दिनों के लिए अलग-अलग सोच और मानसिकता वाले लोगों के साथ बंद हो जाना, मेरे बस की बात नहीं है। यह मेरे लायक शो नहीं है। अगर मैं बिग बॉस का हिस्सा बनता भी हूं तो मैं इसके अब तक के सबसे खराब कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में टॉप पर होऊंगा। मैं उनमें से नहीं हूं तो सिर्फ मनोरंजन के लिए दूसरों से लड़ें और गालियां दें।
साहिल फिलहाल दिल्ली में हैं और फिलहाल मुंबई लौटने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने बताया कि वह 28 मई को ही दिल्ली आ गए थे और फिर 14 दिन क्वॉरंटीन में रहे।
वहीं बिग बॉस 14 की बात करें, तो इस बार निया शर्मा, विवियन डीसेना, शिरीन मिर्जा, शांतिप्रिया, जैस्मिन भसीन और आकांक्षा पुरी जैसे टीवी स्टार्स का नाम बतौर कंटेस्टेंट्स सामने आ रहा है। हालांकि अभी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। वहीं कोरोना महामारी को लेकर इस बार शो के फॉर्मेट से लेकर एलिमिनेशन प्रक्रिया तक में बदलाव की खबरें हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अब कंटेस्टेंट्स को पहले की तरह शो में वीकली बेसिस पर पैसे नहीं मिलेंगे। एलिमिनेशन हाइजीन और बॉडी टेम्प्रेचर के आधार पर हो सकता है। वहीं शो में कंटेस्टेंट्स की एंट्री कोरोना की जांच और स्क्रीनिंग के आधार पर की जाएगी। यानी जिसकी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव होगी उसे ही बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा।