राष्ट्रीयस्वास्थ्य

Covid-19 3rd Wave : कोरोना की तीसरी लहर ने फिर पकड़ी रफ्तार, देशभर में 3.5 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) की तीसरी लहर का कहर एक बार फिर दिखने लगा है और पिछले 24 घंटे में देशभर में करीब 3.5 लाख मामले दर्ज किए गए हैं. देश में कोविड-19 की तीसरी लहर (Covid-19 3rd Wave) के दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा केस हैं.

24 घंटे में सामने आए 3.47 लाख नए केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) 3 लाख 47 हजार 254 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान महामारी की वजह से 703 लोगों की मौत हो गई.

24 घंटे में 29,722 बढ़ गए नए मामले
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामले पिछले 24 घंटे में 29,722 बढ़ गए हैं. बता दें कि इससे पहले गुरुवार (20 जनवरी) को कोविड-19 (Covid-19) के 3 लाख 17 हजार 532 नए मामले सामने आए थे.

24 घंटे में 2.51 लाख लोग हुए हैं ठीक
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 2 लाख 51 हजार 777 लोग कोविड-19 महामारी से ठीक भी हुए हैं, हालांकि एक्टिव केस की संख्या में 94 हजार 774 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके साथ ही देश में एक्टिव केस की संख्या (Coronavirus Active Case in India) बढ़कर 20 लाख 18 हजार 825 हो गई है.

देश में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर भी करीब 18 प्रतिशत पहुंच गई है. देश में दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 17.94 फीसदी, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 16.56 प्रतिशत हो गई है.

24 घंटे में ओमिक्रॉन के 9692 नए केस
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के मामले भी बढ़कर 9 हजार के पार चले गए हैं और पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 9692 नए मामले सामने आए हैं. इसमें कल की तुलना में 4.36 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button