
नई दिल्ली, व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खबर है. सोशल मीडिया चैटिंग प्लेटफॉर्म ने बड़ा फैसला करते हुए कहा है कि अब 15 मई के बाद भी उन लोगों का अकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा जो प्राइवेसी पॉलिसी को नहीं मानते. बीते कुछ महीनों से व्हाट्सएप प्राइवेसी पॉलिसी एक बड़ा विवाद बना हुआ था. जिसपर आखिरकार कंपनी ने विराम लगाकर आम लोगों को बड़ी राहत दी है. हालांकि व्हाट्सएप ने कहा है कि कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में नए रिमाइंडर्स जारी करेगी।
दरअसल इससे पहले व्हाट्सएप की ओर से प्राइवेसी पॉलिसी को इंट्रोड्यूस करने के बाद से इसके स्वामित्व वाली कंपनी फेसबुक को लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा था. इसके कारण कई यूजर्स व्हाट्सएप को छोड़कर सिग्नल और टेलीग्राम ऐप पर शिफ्ट हो रहे हैं और इन ऐप्स के यूजर्स लगातार अभी भी बढ़ रहे हैं।
इससे पहले वॉट्सऐप ने जब अपने यूजर्स को प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में बताया था तब कहा था कि, सभी यूजर्स को 8 फरवरी तक इसे एक्सेप्ट करना होगा. ऐसा न करने वाले यूजर्स के अकाउंट को डिलीट कर दिया जाएगा. हालांकि कंपनी द्वारा पॉलिसी में बदलाव किए जाने के बाद लोग लगातार इसका विरोध कर रहे थे और ऐप से अपना अकाउंट डिलीट कर थे. ऐसे में तुरंत वॉट्सऐप ने अपने डेडलाइन को बढ़ाकर 15 मई कर दिया था।
व्हाट्सएप ने जनवरी के पहले हफ्ते में अपने नए प्राइवेसी पॉलिसी को इंट्रोड्यूस किया था जिसे सभी यूजर्स को 8 फरवरी तक एक्सेप्ट करने को कहा गया था लेकिन विवाद को देखते हुए कंपनी ने इसे 15 मई तक शिफ्ट कर दिया था. ऐसा न करने पर कंपनी ने यूजर्स के अकाउंट को डिलीट करने की धमकी दी थी. कंपनी की नई पॉलिसी के अनुसार वह यूजर का नाम, पता, फोन नंबर, लोकेशन समेत कई जानकारी को इकट्ठा करती और उसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर के साथ साझा करती जिससे यूजर्स को उनकी इंट्रेस्ट के अनुसार एडवर्टाइजमेंट दिखाया जा सके. इसका मतलब यह था कि कंपनी यूजर्स के डेटा का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करती जिस कारण कई यूजर्स ने इसका विरोध किया और दूसरे प्लेटफॉर्म पर चले गए. लेकिन अब व्हाट्सएप की डेडलाइन खत्म होने के बाद कई यूजर्स ने राहत की सांस ली होगी।