
नई दिल्ली: अब आप गूगल से पिछले 15 मिनट में की गई किसी भी सर्च की हिस्ट्री चुटकियों में मिटा सकते है, गूगल का यह कदम यूजर्स की यूजेस निजता की रक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
यूजर्स को अपने डेटा पर अधिक नियंत्रण रखने की सुविधा देने वाली गूगल दूसरी टेक कंपनी बन गई है. जनवरी 2020 में फेसबुक ने घोषणा की थी कि दुनियाभर में उसके यूजर्स के पास अब एक-क्लिक पर काम करने वाला ‘क्लियर हिस्ट्री’ नामक बटन होगा।
गूगल ने डेवलपर्स के लिए अपनी सालाना गूगल आईओ कांफ्रेंस में ‘क्विक-डिलीट’ सर्च हिस्ट्री फीचर की घोषणा की।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेन फिट्जपैट्रिक ने वर्चुअल इवेंट में कहा, ‘हम आपकी निजी जानकारी कभी किसी को नहीं बेचते हैं. बस यह सीमाओं से परे है.’
अपनी गूगल सर्च हिस्ट्री को कैसे कर सकते हैं ‘क्विट डिलीट’ ?
आपके ताजा गूगल सर्च हिस्ट्री को बस दो स्टेप में ‘क्विक डिलीट’ किया जा सकता है. बस आपके पास एक गूगल एकाउंट होना चाहिए.
स्टेप 1: गूगल एकाउंट प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें. एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा.
स्टेप 2: ‘डिलीट लास्ट 15 मिनट्स’ पर क्लिक करे और बस आपकी सबसे आखिरी सर्च हिस्ट्री से जुड़ा डेटा मिट जाएगा.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल इवेंट में निजता बरकरार रखने वाली अन्य सुविधाओं के बारे भी जानकारी दी गई और इनमें पासवर्ड सुरक्षा और एंड्रायड उपकरणों के लिए डेटा उपयोग अनुमतियों से जुड़े और टूल शामिल हैं.
फिट्जपैट्रिक ने कहा, ‘कोई और इस तरह की तकनीकी रूप से मजूबत और सत्यापित की जाने लायक निजता सुविधा प्रदान नहीं करता है.’
रिपोर्ट में कहा गया है कि एक अन्य दिग्गज टेक कंपनी एप्पल अपने आईफोन को गूगल के एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में कहीं अधिक सुरक्षित डिवाइस के रूप में स्थापित करने में ‘वर्षों लगाए हैं.
इस टूल को 2019 में जब पहली बार पेश किया गया था तो फेसबुक ने कहा था, ‘यदि आप अपनी ऑफ-फेसबुक एक्टिविटी डिलीट करते हैं तो हम आपकी पहचान संबंधी जानकारी उस डेटा से हटा देंगे जिसका इस्तेमाल एप और वेबसाइट हमें भेजने के लिए करती हैं. हम यह नहीं जान पाएंगे कि आपने कौन-सी वेबसाइट खोली या आपने वहां पर क्या देखा और हम आपकी तरफ से डिस्कनेक्ट किए गए किसी भी डेटा का उपयोग फेसबुक, इंस्टाग्राम या मैसेंजर पर विज्ञापनों को लक्षित करने के लिए नहीं करेंगे.