व्यापार

पहले दिन 18% सब्सक्राइब हुआ Paytm का IPO, 11 नवंबर तक किया जा सकता है शेयर

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Paytm IPO Updates: One97 Communications की Fintech कंपनी Paytm का आईपीओ आज से खुला गया है. देश के इतिहास का ये सबसे बड़ा आईपीओ है. पहले दिन पेटीएम का आईपीओ 18 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है. वहीं रिटेल निवेशकों के लिये अलग से रखे गया शेयरों का कोटा अबतक 78 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है. Paytm IPO ( Intial Public Offering) में निवेशक 8 से 11 नवंबर तक पैसा लगा सकते हैं. आईपीओ के जरिए कंपनी का 18,300 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है. 

कितने रुपये का होगा फ्रेश इश्यू
आपको बता दें इसमें 8300 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी किया जाएगा जबकि 10,000 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) में बेचे जाएंगे. बुधवार  3 नवंबर को पेटीएम ने एंकर इनवेस्टर्स से 8235 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं.

अगर आप भी इसमें पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले इसकी सारी डिटेल्स फटाफट चेक कर लें-

पेटीएम आईपीओ की डिटेल्स (Paytm IPO details)

कब होगा ओपन – 8 नवंबर 2021
कब होगा बंद – 11 नवंबर 2021
कितना होगा प्राइस बैंड – 2080 – 2150 रुपये
लॉट साइज – 6 शेयर्स
कितना करना होगा मिनिमम निवेश – 12480 रुपये
इश्यू साइज – 18300 करोड़ 

कैसा चल रहा ग्रे मार्केट में भाव?

ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, मिलीजुली प्रतिक्रिया मार्केट से मिल रही है. अभी ग्रे मार्केट में डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम का आईपीओ करीब 140 रुपये प्रीमियम दिखा रहा है. यानी उम्मीद की जा रही है कि यह शेयर 2300 रुपये के ऊपर मार्केट में लिस्ट हो सकता है. 

जानें क्या बोले एक्सपर्ट?

गोल्डमैन सैक्स इंडिया सिक्योरिटीज के मैनेजिंग डायरेक्टर सुदर्शन रामकृष्ण ने IPO के बारे में जानकारी देते हुए बताया, “प्राइस बैंड 2,080 रुपये से 2,150 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है. इसका मतलब है कि कंपनी की वैल्यूएशन 19.3 अमेरिकी डॉलर से 19.9 अरब अमेरिकी डॉलर की होगी.” 

कहां करेगी रकम का इस्तेमाल

Paytm इस आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल अपने मौजूदा बिजनेस को बढ़ाने में करेगी. इसके अलावा नए मर्चेंट और ग्राहकों को जोड़ने के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा. 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें:

Mutual Fund News: Equity Mutual Fund की तरफ बढ़ा निवेशकों का रूझान, जुलाई से सितंबर के बीच आये 40,000 करोड़ रुपये

TDS Rules: जानिये 50 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की प्रॉपर्टी खरीदने पर किस बात का ध्यान रखना है बेहद जरुरी!

Source link

Aamawaaz

Aam Awaaz News Media Group has been known for its unbiased, fearless and responsible Hindi journalism since 2018. The proud journey since 3 years has been full of challenges, success, milestones, and love of readers. Above all, we are honored to be the voice of society from several years. Because of our firm belief in integrity and honesty, along with people oriented journalism, it has been possible to serve news & views almost every day since 2018.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button