मनोरंजन

आरआरआर से ब्रह्मास्त्र तक, 2022 में होंगी ये 12 बड़ी बॉलीवुड फिल्में रिलीज़

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

10 Indian films to look forward to in 2022: साल 2021 खत्म होने जा रहा है और हम सभी कुछ ही दिनों में नए साल यानी 2022 का स्वागत करने वाले हैं. 2022 में भी बॉलीवुड में कई बड़ी और शानदार फिल्में रिलीज़ के लिए तैयार हैं. ‘आरआरआर’ के साथ, आमिर खान हैं जो हमें एक और शानदार फिल्म देने का वादा करते हैं. इन सबके अलावा रणबीर कपूर की चार साल के बाद पर्दे पर वापसी हो रही है. यहां 2022 में आने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट है जो जिनके लिए हम बहुत उत्साहित हैं.

RRR:अजय देवगन, आलिया भट्ट स्टारर इस राजमौली निर्देशन के साथ नए साल की शुरुआत धमाकेदार होने वाली है. यहां दहाड़ते हुए बाघ, विशाल जंगल, बड़े पैमाने पर लड़ी गई लड़ाइयां और उस तरह का बीजीएम है जिसके लिए एटमॉस को डिजाइन किया गया था.

LAAL SINGH CHADHA:’फॉरेस्ट गंप’ के इस आधिकारिक हिंदी रूपांतरण में आमिर खान और करीना कपूर खान नज़र आने वाले हैं. इसके अलावा इस फिल्म से नागा चैतन्य भी हिंदी फिल्मों में अपनी शुरुआत करने वाले हैं. 

JAYESHBHAI JORDAAR:रणवीर सिंह एक नासमझ लेकिन स्मार्ट गुजराती व्यक्ति की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे. फिल्म का पहला पोस्टर लोगों को काफी पसंद आया है. रणवीर के साथ फिल्म में शालिनी पांडे भी दिखाई देंगी.

BRAHMASTRA: नए साल में रणबीर कपूर की तीन रिलीज़ संभावित रूप से देखी जा सकती हैं, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘एनिमल’ और ‘शमशेरा’. तीनों फिल्में एक-दूसरे से   अलग हैं. लेकिन ‘ब्रह्मास्त्र’ की खास बात ये भी है कि इसमें वो पहली बार अपनी लेडी लव यानी आलिया भट्ट के साथ काम कर रहे हैं. 

 MAIDAAN:अजय देवगन को हम इस फिल्म में एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभाते हुए देखेंगे. यह फिल्म भारतीय फुटबॉल के सुनहरे युग का पता लगाती है जो 1952 से 1962 तक एक दशक तक चला.

RADHE SHYAM: हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में प्रभास के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. 

JUG JUGG JEEYO:प्राजक्ता कोली और मनीष पॉल के साथ मुख्य भूमिकाओं में अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर एक बड़ी कलाकारों की टुकड़ी के साथ एक अच्छी धर्मा प्रोडक्शन फिल्म के लिए हर कोई एक्साइटेड है. 

ADIPURUSH:रामायण पर आधारित, डीडी सीरीज़ से मेल खाना मुश्किल है. लेकिन निर्देशक ओम राउत प्रभास और सैफ अली खान को साथ लाने में कामयाब रहे हैं. इस बिग बजट मूवी का हर कोई इंतज़ार कर रहा है.

BADHAAI DO:’बधाई हो’ के सीक्वल के लिए आयुष्मान खुराना को राजकुमार राव से बदला गया है. साथ ही फिल्म में भूमि पेडनेकर भी अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं.

BACHCHAN PANDEY:कृति सनोन और अक्षय कुमार स्टारर ये फिल्म साल 2014 की तमिल क्राइम ड्रामा हिट जिगरथंडा का हिंदी रूपांतरण है.

BHOOL BHULAIYAA 2: साल 2007 में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर हॉरर, कॉमेडी फिल्म के इस सीक्वल में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देने वाले हैं.

GANGUBAI KATHIAWADI:मुंबई की माफिया रानियों पर एस हुसैन जैदी की किताब पर बेस्ट इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य किरदार में हैं. इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है. 

यह भी पढ़ेंः

Year Ender 2021:Tip Tip Barsa से Nadiyon Paar तक, पेश हैं बॉलीवुड के 6 पॉपुलर रीमेक गाने

Kapil Sharma Show: Katrina Kaif के स्ट्रिक्ट डाइट पर Salman Khan ने मारा था ताना, बोले- स्मूदी क्या इन्होंने तो हमें ही…

Source link

Aamawaaz

Aam Awaaz News Media Group has been known for its unbiased, fearless and responsible Hindi journalism since 2018. The proud journey since 3 years has been full of challenges, success, milestones, and love of readers. Above all, we are honored to be the voice of society from several years. Because of our firm belief in integrity and honesty, along with people oriented journalism, it has been possible to serve news & views almost every day since 2018.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button