मनोरंजन

रणवीर सिंह नहीं ये है दीपिका पादुकोण की फेवरेट लिस्ट में शामिल, नाम जान चौंक जाएंगे आप

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Deepika Padukone Revelation On Her Favourite List: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की गिनती बॉलीवुड (Bollywood) के पावर कपल्स में होती है. अक्सर ये स्टार कपल (Star Couple) किसी न किसी कारण से सुर्खियां बटोरते रहते हैं. हाल ही में रणवीर और दीपिका (Ranveer And Deepika) की फिल्म 83 (83 Movie Release) रिलीज हुई है. इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) की भूमिका में नजर आ रहे हैं तो वहीं दीपिका पादुकोण उनकी तत्नी रोमी भाटिया (Romi Bhatiya) की भूमिका में दिखाई दे रही हैं. ये पहला मौका है जब रणवीर और दीपिका (Ranveer And Deepika Wedding) शादी के बाद साथ किसी फिल्म में नजर आए हैं. अब नया साल (New Year) आ चुका है ये कपल रीयल लाइफ से लेकर रील लाइफ तक साथ दिखाई दे चुके हैं. लेकिन अभी भी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Favourite) के फेवरेट नहीं बन पाए रणवीर सिंह. खुद दीपिका ने इस बात का सबूत दे दिया है.

हाल ही में सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Post) ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया है कि आखिर उनकी कौन सी चीज फेवरेट है. इस लिस्ट में वो खुद शामिल हैं और दूसरे नंबर पर खाना है और तीसरे नंबर पर गुलाब का गुलदस्ता और चौथे नंबर पर फ्लाइट है. लेकिन रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का इस लिस्ट में कही से लेकर कहीं तक नामो निशान तक नहीं है. पोस्ट को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा- साल के अंत में फूड, फ्लावर और ट्रैवल से जुड़ी वो तमाम फोटो जिनसे मुझे बहुत ज्यादा प्यार है.

ये भी कोई बात हुई सबके चहेते रणवीर सिंह (Ranveer Singh Wife) अपनी वाइफ दीपिका (Deepika) के ही चहीते नहीं हैं.  वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Work Front) गहराइयां (Gehraiyaan) में दिखाई देने वाली हैं. इस फिल्म में दीपिका के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं.  इसके अलावा शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ पठान (Pathan) में और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) संग फाइटर (Fighter) में एक्शन सीन करती हुई दिखाई देंगी. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन के बाद अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के संग भी दीपिका फिल्म द इंटर्न में दिखाई देंगी. इस लिस्ट में नाग अश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म और द्रौपदी ना नाम भी शामिल है.

Relationship Tips : अजय देवगन के कारण आज तक सिंगल हैं तब्बू, तब्बू ही नहीं कई लड़कियां इन वजहों से होती हैं परेशान

Vicky Kaushal Gift To Katrina Kaif: नए साल पर विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ को दिया खूबसूरत सरप्राइज़, जानकर आपको भी आ जाएगा प्यार

 

Source link

Aamawaaz

Aam Awaaz News Media Group has been known for its unbiased, fearless and responsible Hindi journalism since 2018. The proud journey since 3 years has been full of challenges, success, milestones, and love of readers. Above all, we are honored to be the voice of society from several years. Because of our firm belief in integrity and honesty, along with people oriented journalism, it has been possible to serve news & views almost every day since 2018.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button