मनोरंजन

श्रद्धा आर्या में छुपा है हुनर का खजाना, एक्टिंग के अलावा इन चीजों से भी है नाता पुराना!

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Kundali Bagya Fame Shraddha Arya Unknown Facts: श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) आज के समय में टीवी की पॉलुपर एक्ट्रेस में से एक हैं. वैसे तो श्रद्धा ने कई टीवी शोज में काम किए हैं लेकिन उन्हें असली पहचान कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में प्रीता की भूमिका निभाकर मिली. इस शो के बाद उनकी पॉपुलैरिटी के साथ-साथ फैन फॉलोइंग (Shraddha Araya Fan Following) में भी काफी इजाफा देखने को मिला.

श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya Wedding Date) ने 16 नवंबर 2021 को अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड राहुल नागल (Rahul Nagal) के संग शादी की. श्रद्धा (Shraddha Arya Husband) के पति राहुल नेवी ऑफिसर हैं. शादी के बाद श्रद्धा (Shraddha Arya Romantic Photo) अक्सर अपने पति के संग इंस्टाग्राम पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हालांकि फैंस आज भी श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya Unknown Facts) के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं श्रद्धा (Shraddha) से जुड़ी कुछ मजेदार बातें.

पढ़ाई को लेकर श्रद्धा आर्या शुरू (Shraddha Arya) से ही काफी सीरियस रहीं. उन्होंने दिल्ली के हंस राज मॉडल स्कूल (Hans Raj Model School) से पढ़ाई की है. उसके बाद उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स (Delhi College Of Arts & Commerce) से पढ़ाई की. बाद में उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) मुंबई से किया. इस एक्ट्रेस ने मुंबई विश्वविद्यालय (Mumbai University) से अर्थशास्त्र में मास्टर की डिग्री ली है. ये बहुत कम लोग ही जानते होंगे की श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya Acting Career) ने अपने एक्टिंग करियर (Shraddha Arya Acting Debut Year) की शुरुआत साल 2006 में की थी.


उस दौरान उनकी उम्र महज 19 साल थी. श्रद्धा ने तमिल भाषा की फिल्म कालवनीं कढ़ली में काम किया. उसके अलावा वो बॉलीवुड की फिल्म निशब्द (Nishabd) में भी दिखाई दीं. इस फिल्म में उन्होंने रितु की भूमिका निभाई थी. हालांकि इससे पहले साल 2004 में जी टीवी के टैलेंट शो, इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज (India’s Best Zee Cine Stars Ki Khoj)  में भी दिखाई दे चुकी थीं. वैसे तो श्रद्धा आर्या को एक्टिंग करना बेहद पसंद है और काफी व्यस्त रहा करती हैं. लेकन जब भी उन्हें ,समय मिलता है वो खाना जरूर बनाती हैं. इसके अलावा उन्हें अलग-अलग तरह की किताबें पढ़ना बेहद पसंद है. खाली समय में कुछ वक्त वो फोटोग्राफी को भी देती हैं.


ये भी पढ़ें:- Ananya Panday ने Gehraiyaan की स्क्रिप्ट सुनने के बाद खुद को 20 मिनट के लिए बाथरुम में कर लिया था लॉक, जानिए क्या था माजरा

श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya Tv Shows) ने सिर्फ टीवी शोज में ही काम नहीं किए बल्कि वो हिंदी, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों (Shraddha Arya Movies) का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो भी किए हैं. वैसे तो श्रद्धा को अपना शो देखना बेहद पसंद है. लेकिन उन्हें भाबीजी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain), गेम ऑफ थ्रोन्स (Game of Thrones), स्ट्रेंजर थिंग्स  (Stranger Things) और द बिग बैंग थ्योरी (The Big Bang Theory) देखना बेहद पसंद है. बॉलीवुड मूवीज की बात करें तो उन्हें दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge) बेहद पसंद है.

ये भी पढ़ें:- Kismat Connection: 12वीं की छुट्टियों में खाली बैठीं Madhuri Dixit को ऐसे मिली पहली फिल्म Abodh, ये है दिलचस्प किस्सा



Source link

Aamawaaz

Aam Awaaz News Media Group has been known for its unbiased, fearless and responsible Hindi journalism since 2018. The proud journey since 3 years has been full of challenges, success, milestones, and love of readers. Above all, we are honored to be the voice of society from several years. Because of our firm belief in integrity and honesty, along with people oriented journalism, it has been possible to serve news & views almost every day since 2018.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button