मनोरंजन

इन सुपरहिट रोमांटिक गानों में सुनने को मिली किशोर कुमार और लता मंगेशकर की जुगलबंदी

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Best Of Lata Mangeshkar & Kishore Kumar Songs : स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने हिंदी सिनेमा (Lata Mangeshkar) को कई सुपरहिट गाने दिए हैं. उनकी मीठी और सुरीली आवाज लोगों का मन शांत करने के लिए काफी होती थी. सोचिए लता जी की सुरीली आवाज के साथ जब किशोर कुमार (Kishore Kumar) की आवाज का तड़का लग जाए तो गाना कितना सुपरहिट साबित होता होगा.

लता जी और किशोर कुमार ने एक साथ कई सुपरहिट सॉन्ग हिंदी सिनेमा जगत के नाम किए हैं. आप की आंखों में कुछ से लेकर नीले नीले अंबर तक जैसे कई हिट सॉन्ग में इन दोनों कलाकारों की जोड़ी जमी है. और दर्शकों को इनकी ये जुगलबंदी सुनने में काफी सुकून भी मिला है. लता जी के निधन की खबर ने फैंस को तोड़ दिया है, ऐसे में फैंस उनकी सुरीली आवाज की धुन सुन उन लम्हों को फिर से जी रहे है. इस रिर्पोट में एक नजर डालिए लता जी और किशोर कुमार के उन सुपरहिट सॉन्ग पर जिन्हें दर्शक आज भी गुनगुनाते दिखते हैं.

 1.आप की आंखों में कुछ (Aap Ki Ankhon Mein Kuch)

2. भीगी भीगी रातों में (Bheegi Bheegi Raaton Mein)

3.तुम आ गए हो नूर आ गया (Tum Aa Gaye Ho Noor Aa Gaya)

4.तेरे बिना जिंदगी से (Tere Bina Zindagi Se)

5.क्या यही प्यार है (Kya Yahi Pyar Hai)

6.कोरा कागज था ये मन मेरा (Kora Kagaz Tha Yeh Man Mera)

7.गाता रहे मेरा दिल (Gaata Rahe Mera Dil)

8.देखा एक ख़्वाब (Dekha Ek Khwaab)

9. मैं सोलह बरस की (Main Solah Baras Ki)

10. लड़की है या शोला (Ladki Hai Ya Shola)

ये भी पढ़ें: Aishwarya Rai की Kuch Naa Kaho में अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीतने वाली पूजा अब हैं टीवी की सुपरस्टार, पहचानना?

Allu Arjun ने ‘पुष्पा’ में Anil Kapoor का टेढ़ा कंधा स्टाइल किया है कॉपी, यकीन नहीं आता तो देख लीजिए ये वीडियो

Source link

Aamawaaz

Aam Awaaz News Media Group has been known for its unbiased, fearless and responsible Hindi journalism since 2018. The proud journey since 3 years has been full of challenges, success, milestones, and love of readers. Above all, we are honored to be the voice of society from several years. Because of our firm belief in integrity and honesty, along with people oriented journalism, it has been possible to serve news & views almost every day since 2018.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button