
जम्मू , जम्मू-कश्मीर के डोडा के गुंडना इलाके से मंगलवार को 78 जिलेटिन की छड़ें सहित कुछ विस्फोटक सामग्री बरामद की गई हैं।
भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचनाओं के आधार पर सुरक्षा बलों की तरफ से किए गए एक ऑपरेशन के दौरान डोडा के गुंडाना इलाके से 78 जिलेटिन की छड़ें समेत कई विस्फोटक सामान बरामद किए गए हैं। इन छड़ों का वजन 9.75 किलोग्राम है, इनके साथ 275 मीटर लंबा तार भी मिला है।
इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है और आगे की जांच की जा रही है। इससे पहले 26 मार्च को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भी जिलेटिन की 25 छड़ें, तीन डेटोनेटर पिन, दो बैग और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की जा चुकी है।
दरअसल, पुलिस को जिले के दूल जंगल इलाके में आतंकी ठिकाना होने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने अभियान चलाकर मिले ठिकाने को ध्वस्त कर दिया था।