
[ad_1]
Breaking News Hindi LIVE Updates, 15 November 2021: भारत सरकार आज अमर शहीद भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मना रही है. सरकार ने घोषणा की है कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची में भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे. वहीं भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित किए जाने वाले ‘जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन’ में भाग लेने के लिए पीएम मोदी मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे, जहां वह दोपहर लगभग 1 बजे जनजातीय समुदाय के कल्याण के लिए अनेक पहलों का शुभारंभ करेंगे.
- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उन राज्यों के वित्त मंत्रियों और केन्द्र-शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों के साथ बातचीत करेंगी. यह बैठक वीडियो कांफ्रेंस के जरिये दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगी.
- दिल्ली-NCR प्रदूषण मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. शनिवार को कोर्ट ने केंद्र, दिल्ली और आस-पास के राज्यों को 2-3 दिन में स्थिति सुधारने के लिए कहा था. कोर्ट ने यह भी कहा था कि अगर ज़रूरत पड़े तो दिल्ली में लॉकडाउन लगाने पर भी विचार किया जाए.
- सुप्रीम कोर्ट में लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर आज सुनवाई होगी. कोर्ट ने SIT की जांच पर असंतोष जताते हुए उसकी निगरानी के लिए पंजाब हरियाणा HC के रिटायर्ड जज की नियुक्ति की बात कही थी. पिछली सुनवाई में यूपी सरकार के वकील हरीश साल्वे ने कहा था कि राज्य सरकार कोर्ट के सुझाव के मुताबिक कदम उठा रही है. साल्वे के के अनुरोध पर कोर्ट ने सुनवाई स्थगित कर दी थी.
- पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता सुवेन्दु अधिकारी की याचिका आज सुप्रीम कोर्ट सुनेगा. सुवेंदु ने सीएम ममता बनर्जी की चुनाव याचिका पर कलकत्ता की बजाय किसी और हाईकोर्ट में सुनवाई की मांग की है. सुवेन्दु ने नंदीग्राम सीट पर ममता को हराया था.
ये भी पढ़ें-
जरूरी खबर! SBI के करोड़ों ग्राहकों को 1 दिसंबर से खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, बैंक ने कर दिया ये बड़ा बदलाव
रेलवे का रिज़र्वेशन सिस्टम अगले 7 दिनों तक रोज़ाना 6 घंटे रहेगा बंद, जानिए क्या है इसकी वजह
Source link