NEWS FLASHउत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रतिनिधि उद्योग व्यापर मण्डल उ०प्र० का प्रादेशिक अधिवेशन लखनऊ में सम्पन्न

लखनऊ, प्रतिनिधि उद्योग व्यापर मण्डल उ०प्र० का प्रादेशिक अधिवेशन एक्सप्रेस इन होटल, रिंग रोड, लखनऊ में सम्पन्न हुआ |
अधिवेशन में मुख्य अतिथि मा० अनूप शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष जी को जन्मदिन की बधाई देकर व्यापारियों, महिलाओं एवं युवाओं ने स्वर्ण मुकुट पहनाकर, तलवार, प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया | संगठन द्वारा व्यापारियों एवं समाज से जुड़े सभी आवश्यक मुद्दों को लेकर संगठन ने ‘व्यापारिक राष्ट्रीय सन्देश’ के नाम से पत्रिका प्रकाशित की है जिसका विमोचन प्रदेश से आये व्यापारी नेताओ के साथ मुख्य अतिथि जी ने किया | दुबई के उद्योगपति श्री सुरेश के० जशनानी जी को व्यापारी रत्न से सम्मानित किया गया | श्री जशनानी ने संगठन की सदस्यता ग्रहण कर संगठन का एक अधिवेशन दुबई में कराने की बात कही ।

मुख्य अतिथि अनूप शुक्ला जी ने कहा आज व्यापारी का उत्पीड़न आयकर, जी० एस० टी० के अधिकारीयों द्वारा जबरदस्त किया जा रहा है, उनकी गुहार सुनने वाला कोई नही है | ऑन लाइन शॉपिंग से बड़ी-बड़ी कम्पनियाँ अपना अधिपत्त खुदरा व्यापार में जमाती चली जा रही है और दुकानदार बिक्री को तरस रहा है और व्यापार बन्दी की ओर अग्रसर है | मंडी शुल्क लगाये जाने के कारण किसान एवं व्यापारी दोनो परेशान है | बढ़ती मँहगाई से आम जनता त्रस्त है | डीज़ल और पेट्रोल के दाम 1 नवम्बर 2019 से अब तक तीन माह के अन्दर 2 से 2.5 रुपये बढ़ चुके है जिसकी सुध लेने वाला कोई नही है |
महिलाओं से जुड़े अपराधों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है | रसोई गैस के दाम भी निरन्तर बढ़ते जा रहे है जिससे महिलाओं को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है |
व्यापार में निरन्तर मंदी के कारण व्यापार आधा भी नही रह गया है जिससे युवाओं को नौकरियाँ जाने का खतरा उत्त्पन्न हो गया है | व्यापारियों पर लूट-हत्या जैसी बहुत सी घटनाएँ हो रही है परन्तु प्रशासन ध्यान नही दे रहा है जिसकी रिपोर्ट लिखाने के लिए व्यापारी दर-दर भटक रहा है |
इस बात का जिक्र सत्ताधारी कुछ सांसद भी कर चुके है कि पुलिस प्रशासन पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने में सक्षम भूमिका नही निभा रहा है | विपक्ष मे बैठी पार्टियाँ भी इन सभी व्यापारी, महिलाओं एवं युवाओं से जुड़े मुद्दों पर ध्यान नही दे रही है |
प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल निरन्तर कई वर्षों से रैलियाँ, धरना प्रदर्शन, ज्ञापन के माध्यम से सरकार में बैठे उच्च स्तरीय अधिकारियों एवं मा० मुख्यमंत्री, मा० प्रधानमंत्री, मा० गृहमंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार के सक्षम मंत्रीगण तक इन माँगों को मजबूती से रखने का प्रयास किया है |
प्रदेश के लगभग सभी जनपदों के व्यापारी एवं महिला नेताओं ने अधिवेशन में अपनी बातों को प्रमुखता से रखा | अधिवेशन में प्रस्ताव पास हुआ कि इन सभी आवश्यक मुद्दों का ध्यान व्यापारियों, महिलाओं एवं युवाओं से जुड़े मुद्दों पर सड़कों। पर उतर कर एक आंदोलन खड़ा कर इन सभी मुद्दों पर सरकार का ध्यान केन्द्रित कराकर उन पर सकारात्मक कदम उठाने के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार को बाध्य करेगा |
अधिवेशन में प्रमुख रूप से बदरूद्दीन अहमद-वाराणसी (प्रदेश महासचिव), के० के० गुप्ता-फैज़ाबाद (वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष), गनेश यादव-लखनऊ (प्रदेश उपाध्यक्ष), सज्जन लाल गुप्ता-बाराबंकी (प्रदेश महासचिव), शैलेन्द्र मिश्रा-कानपुर (प्रदेश उपाध्यक्ष), विनय अग्रवाल-शाहजहाँपुर (प्रदेश उपाध्यक्ष), अनुराग मलिक-सहारनपुर (प्रदेश उपाध्यक्ष), सुरेन्द्र सिंघल-गौतमबुद्ध नगर (उपाध्यक्ष), जितेश हयारण-झाँसी (प्रदेश उपाध्यक्ष), अमरेन्द्र पाण्डेय-बस्ती (प्रदेश उपाध्यक्ष), संजय कंसल-बुलंदशहर (प्रदेश उपाध्यक्ष), मोहित अग्रवाल-आगरा (प्रदेश उपाध्यक्ष), मो० आलिम-मुजफ्फरनगर (प्रदेश उपाध्यक्ष), अर्चना सोनकर-रायबरेली (प्रदेश उपाध्यक्ष-महिला), डॉ० पी० सी० गुप्ता-लखनऊ (प्रभारी सेण्ट्रल यू० पी०), बृजेन्द्र गुप्ता-ओरैया (प्रदेश प्रवक्ता), रुपेश कुमार-मिर्जापुर (प्रदेश संगठन मंत्री), नीरज गुप्ता-लखनऊ (प्रदेश संगठन मंत्री), राम कुमार गुप्ता-शाहजहाँपुर (प्रदेश संगठन मंत्री), ऋषि त्रिवेदी-लखनऊ (संगठन मंत्री), उदयराज पाण्डेय-उन्नाव (युवा प्रदेश संगठन मंत्री), मो० अकरम खान-बरेली (प्रदेश सचिव), अब्दुल जब्बार रईन-इटावा (प्रदेश सचिव), देवेन्द्र यादव-गोरखपुर (प्रदेश सचिव), विजय सर्राफ-मऊ (प्रदेश सचिव), अनूप तिवारी-उन्नाव (प्रदेश सचिव), उदित गर्ग-गाज़ियाबाद (प्रदेश सचिव युवा), श्यामू वर्मा-बाराबंकी (प्रदेश सचिव), कीर्ति अग्निहोत्री-कानपुर (प्रदेश महासचिव-महिला), मनीषा जैन-वाराणसी (प्रदेश महासचिव-महिला), दिव्या अवस्थी-उन्नाव (कॉर्पोरेट सदस्य), स्नेहलता सिंह-लखनऊ (नगर अध्यक्ष-महिला), प्रीती दीक्षित-लखनऊ (जिलाध्यक्ष-महिला), सुनन्दा सिंह-वाराणसी (जिलाध्यक्ष-महिला), श्रध्दा बाजपेई-लखनऊ (आजीवन सदस्य), रचना मिश्रा-लखनऊ (आजीवन सदस्य), ममता त्रिवेदी-पीलीभीत (जिलाध्यक्ष-महिला), काजल (एडवोकेट)-कानपुर (प्रदेश कार्यालय प्रभारी), ओम प्रकाश गुप्ता-उन्नाव (जिलाध्यक्ष), ज़िशान खान-हरदोई (जिलाध्यक्ष), राहुल गुप्ता-लखनऊ (जिलाध्यक्ष), जे० पी० यादव-कानपुर (जिलाध्यक्ष), अनूप पाण्डेय-मैनपुरी (जिलाध्यक्ष), सुमित शर्मा-मथुरा (जिलाध्यक्ष), अजय आर्या-श्रावस्ती (जिलाध्यक्ष), शरद जैन-बागपत्त (जिलाध्यक्ष), शशि प्रकाश गुप्ता-फैज़ाबाद (जिलाध्यक्ष), असलम खान-गाजीपुर (जिलाध्यक्ष), वासुदेव वर्मा-देवरिया (जिलाध्यक्ष), क्यामुद्दीन अंसारी-चन्दौली (जिलाध्यक्ष), वीरेन्द्र नागर-गाज़ियाबाद (जिलाध्यक्ष), सुशील गुप्ता-बाराबंकी (परिषद जिलाध्यक्ष), अतुल शर्मा-बरेली (जिलाध्यक्ष), सुजीत आर्या-बलरामपुर (जिलाध्यक्ष), विश्वजीत त्रिवेदी-पीलीभीत (सह प्रभारी पश्चिमी उ०प्र०), राकेश कुमार तिवारी-मऊ (जिलाध्यक्ष), सौरभ शुक्ला-लखनऊ (कोषाध्यक्ष), आनन्द श्रीवास्तव-लखनऊ (प्रदेश सचिव), मिथिलेश सिंह-लखनऊ (प्रदेश सचिव-महिला), कंचन शर्मा-लखनऊ (जिला उपाध्यक्ष-महिला), मनीष श्रीवास्तव-लखनऊ (नगर अध्यक्ष युवा), राजेश शर्मा-लखनऊ (जिला महासचिव), सुशान्त पाण्डेय-लखनऊ, गोपाल कनौजिया-लखनऊ (नगर अध्यक्ष), सन्तोष यादव-लखनऊ (जिलाध्यक्ष), अम्ब्रीश नाथ तिवारी-लखनऊ (जिला महासचिव), अंकुर गुप्ता-लखनऊ (जिला सचिव), अजय मौर्या-लखनऊ (जिला प्रवक्ता), विनोद शर्मा-लखनऊ (प्रभारी आलमबाग), सी० एम० पाण्डेय-लखनऊ, अमिता गुप्ता, जया तिवारी, अनुजा श्रीवास्तव, प्रेमा बनौला, हिना कैसर सिद्दीकी, मंजू यादव, पूनम कालरा, सुनीता श्रीवास्तव, रजनी शुक्ला, एड. सन्तोष आदित्य, मनीषा खेतान, हिमाद्री सिंह, मीनाक्षी चौधरी, सीमा त्रिवेदी, ममता समान्त, ज्योति सिंह, सरिता सक्सेना, सीमा आनन्द, सुमन मौर्या, अनीका आब्दी, अंशू श्रीवास्तव आदि प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे |

Aamawaaz

Aam Awaaz News Media Group has been known for its unbiased, fearless and responsible Hindi journalism since 2018. The proud journey since 3 years has been full of challenges, success, milestones, and love of readers. Above all, we are honored to be the voice of society from several years. Because of our firm belief in integrity and honesty, along with people oriented journalism, it has been possible to serve news & views almost every day since 2018.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button