खेल-खिलाड़ी

इन खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव, ये हो सकती है ड्रीम टीम

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Tamil Thalaivas vs Puneri Paltan Dream 11 Tips: प्रो कबड्डी लीग Season-8 के 23वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज़ की भिड़ंत पुणेरी पल्टन से होगी. दोनों ही टीमें अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी हैं. लीग में तमिल थलाइवाज 10वें और पुणेरी पल्टन 12वें स्थान पर है. हालांकि दोनों ही टीमों में कुछ चुनिंदा खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. 

तमिल थलाइवाज़ के 2 मैच टाई रहे हैं और एक में टीम को हार मिली है. कप्तान सुरजीत सिंह ने इन 3 मुकाबलों में 10 सफल टेकल किए हैं. पुणे के रेडर्स के लिए वे सबसे बड़ी चुनौती होंगे. तमिल थलाइवाज़ की ओर से मंजीत लगातार रेड पॉइंट जुटाते रहे हैं. वह इस सीजन में 20 सफल रेड कर चुके हैं. आज इन दोनों खिलाड़ियों के सहारे थलाइवाज़ अपनी पहली जीत की तलाश खत्म करने उतरेंगे.

पुणेरी पल्टन की सबसे बड़ी उम्मीदें रेडर मोहित गोयत और ऑलराउंडर असलम ईमानदार होंगे. इस सीजन में मोहित 9 और असलम 12 सफल रेड कर चुके हैं. स्टार खिलाड़ी राहुल चौधरी पिछले तीनों मुकाबलों में बेरंग नजर आए हैं. ऐसे में टीम को लीग में आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी मोहित और असलम पर ही होगी.

ये हो सकती है आपकी ड्रीम-11 टीम:
1. सुरजीत सिंह, डिफेंडर (तमिल थलाइवाज़): कप्तान
2. मोहित गोयत, रेडर (पुणेरी पल्टन): उपकप्तान
3. असलम ईमानदार, ऑलराउंडर (पुणेरी पल्टन)
4. मंजित, रेडर (तमिल थलाइवाज़)
5. साहिल सिंह, डिफेंडर (तमिल थलाइवाज़)
6. सोमबिर, डिफेंडर (पुणेरी पल्टन)
7. अभिनेष नादार्जन, डिफेंडर (पुणेरी पल्टन)

दोनों टीमें

तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas)

रेडर्स: परपंजान (K Prapanjan), मंजीत (Manjeet), अतुल एमएस (Athul MS), भवानी राजपूत (Bhavani Rajput)
ऑलराउंडर्स: अनवर साहिब (Anwar Saheed Baba), सौरभ तानाजी (Sourabh Tanaji Patil), सागर कृष्णा (Sagar B Krishna), संथापनसेल्वम (Santhapanaselvam)
डिफेंडर्स: सागर (Sagar), हिमांशु (Himanshu), अभिषेक (M. Abishek), मोहम्मद तुहिन (Mohammad Tuhin Tarafder), सुरजीत सिंह (Surjeet Singh), मोहम्मद तरफडे (Mohammad Tuhin Tarafde), सुरजीत सिंह (Surjeet Singh), साहिल (Sahil)

पुणेरी पल्टन (Puneri Paltan)

रेडर्स: पवन कुमार (Pawan Kumar Kadian), पंकज मोहिते (Pankaj Mohite), मोहित गोयत (Mohit Goyat), राहुल चौधरी (Rahul Chaudhari), नितिन तोमर (Nitin Tomar), विश्वास (Vishwas)
ऑलराउंडर्स: गोविन्द गुर्जर (Govind Gurjar), विक्टर (Victor Onyango Obiero), सुभाष (E Subash)
डिफेंडर्स: बालासाहेब शाहजी जाधव (Balasaheb Shahaji Jadhav), हादी ताजिक (Hadi Tajik), संकेत सावंत (Sanket Sawant), विशाल भरद्वाज (Vishal Bhardwaj), बलदेव सिंह (Baldev Singh), सोमबीर (Sombir), करमवीर (Karamvir), अबिनेष नादरजन (Abinesh Nadarajan), सौरव कुमार (Sourav Kumar)

यह भी पढ़ें..

Cricket Meme: ‘कोहली भज्जी की दूसरी मां’… हरभजन सिंह ने शेयर किया अपने B’day Wish का सुपर ट्रांसलेशन, पूरा मामला जानकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

Ross Taylor Retirement: Ross Taylor ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, यह सीरीज होगी आखिरी

Aamawaaz

Aam Awaaz News Media Group has been known for its unbiased, fearless and responsible Hindi journalism since 2018. The proud journey since 3 years has been full of challenges, success, milestones, and love of readers. Above all, we are honored to be the voice of society from several years. Because of our firm belief in integrity and honesty, along with people oriented journalism, it has been possible to serve news & views almost every day since 2018.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button