खेल-खिलाड़ी

Playoffs की टिकट हासिल करने Jaipur Pink Panthers और Puneri Paltan आज होंगी आमने-सामने

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Pro Kabaddi League Season 8, Jaipur Pink Panthers vs Puneri Paltan: शनिवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 130वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) का सामना पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) से होगा. जो भी टीम इस मुकाबले जीतेगी वो निश्चित रुप से प्लेऑफ्स में जगह बना लेगी. हालांकि जयपुर पिंक पैंथर्स के पास थोड़ा एडवांटेज है क्योंकि वो 21 में से 10 मुकाबले जीतकर 62 अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर हैं. वो इस मुकाबले को टाई कर के भी प्लेऑफ्स की रेस में बनी रह सकती है. पलटन ने 11 मुकाबले जीते हैं और 61 अंकों के साथ 8वें स्थान पर हैं. टीम इस मुकाबले को जीतकर पांचवें स्थान पर पहुंच सकती हैं. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

प्लेऑफ्स में पहुंचने का आखिरी मौका

जयपुर को पिछले पांच में से दो मुकाबलों में हार मिली है और तीन में जीत मिली है. अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) लगातार धमाका कर रहे हैं और अभी तक इस सीजन 200 से अधिक रेड कर चुके हैं. सुपर 10 के मामले में आज वो पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) और मनिंदर सिंह (Maninder Singh) की बराबरी कर सकते हैं. दीपक निवास हुड्डा (Deepak Niwas Hooda) इस मुकाबले में मैट पर उतर सकते हैं. साहुल कुमार (Sahul Kumar) और संदीप धुल (Sandeep Dhull) की पकड़ ने विरोधी रेडर्स को धुल चलाई है, तो बृजेंद्र चौधरी (Brijendra Chaudhary) और नीतिन रावल (Nitin Rawal) ने पिछले कुछ मुकाबलों में अपने प्रदर्शन से बताया है कि वो भी किसी से कम नहीं.

दूसरी ओर पलटन ने दूसरी हाफ में अपनी किस्मत ही पलट दी है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर खुद को प्लेऑफ्स की रेस में पहुंचा दिया है. इसका सबसे ज्यादा श्रेय असलम इनामदार (Aslam Inamdar) और मोहित गोयत (Mohit Goyat) को जाता है. दोनों युवा रेडर्स ने अच्छे अच्छे डिफेंडर्स की टैकल को तोड़ा है और टीम को जीत दिलाई है. मोहित गोयत इस सीनज डू ऑर डाई रेड करने के मामले में सबसे आगे निकल गए हैं. उन्होंन अभी तक 46 डू ऑर डाई रेड किए हैं.

क्या कहते हैं आंकड़े

प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पलटन के बीच अभी तक 17 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें जयपुर की टीम ने 10 मैच जीते हैं, तो पांच बार पलटन ने बाज़ी मारी है. दोनों के बीच दो मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए हैं. इस सीजन दोनों के बीच खेले गए पहले मुकाबले में जयपुर ने पलटन को शिकस्त दी थी.   

Pro Kabaddi: Telugu Titans को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची Dabang Delhi, हार की वजह से पलटन की राह मुश्किल

PKL-8: प्रो कबड्डी सीजन 8 के Final मुकाबले की तारीख की घोषणा, अभी तक सिर्फ पायरेट्स की Playoffs में जगह पक्की

Aamawaaz

Aam Awaaz News Media Group has been known for its unbiased, fearless and responsible Hindi journalism since 2018. The proud journey since 3 years has been full of challenges, success, milestones, and love of readers. Above all, we are honored to be the voice of society from several years. Because of our firm belief in integrity and honesty, along with people oriented journalism, it has been possible to serve news & views almost every day since 2018.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button