NEWS FLASHराष्ट्रीय

अयोध्या की विवादित भूमि वास्तव में बौद्ध तीर्थ स्थल है – रामदास अठावले का दावा

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
नई दिल्ली ,06 अक्टूबर (आरएनएस)। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दावा किया है कि अयोध्या में विवादित भूमि असल में एक बौद्ध धर्मस्थल है।
अठावले ने हिंदू और मुसलमानों से अयोध्या की विवादित भूमि के लिए लड़ाई न करने और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करने की अपील की है। उत्तर
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लिखी गई एक किताब मुसलमान और योगी आदित्यनाथ के विमोचन के मौके पर अठावले ने यह बात कही। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ मुसलमानो को गोरक्षा के नाम पर अत्याचार का सामना करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों को गाय की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि गाय हिंदुओं के लिए आस्था का प्रतीक है। अठावले ने कहा, मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद कई मुसलमानों को गोरक्षा के नाम पर
अत्याचार का सामना करना पड़ा, लेकिन मुस्लिमों को भी गो रक्षा का प्रयास करना चाहिए क्योंकि यह हिंदुओं के लिए आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मोदी और आदित्यनाथ मुस्लिम विरोधी नहीं हैं, इसका उदाहरण
पीएम के सबका साथ सबका विकास नारे में सामने आता है। केंद्रीय राज्य सामाजिक न्याय मंत्री ने इस बयान से एक और विवाद को जन्म दे दिया है। हाल
ही में उन्होंने कहा था कि वह बढ़ते पेट्रोल के रेट को लेकर चिंतित नहीं हैं क्योंकि वह खुद एक केंद्रीय मंत्री हैं। इसके बाद उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांगी और कहा कि उनका आम आदमी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। बता दें कि विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए
रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। परिषद के नेता इसे अंतिम युद्ध का नाम ले रहे हैं। राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख महंत नृत्य गोपालदास ने एक प्रस्ताव पास किया है। इस प्रस्ताव में संसद में ऑर्डिनेंस पास कर अयोध्या में विवादित भूमि पर राम मंदिर का रास्ता बनाने का रास्ता साफ करने का कहा है।

Aamawaaz

Aam Awaaz News Media Group has been known for its unbiased, fearless and responsible Hindi journalism since 2018. The proud journey since 3 years has been full of challenges, success, milestones, and love of readers. Above all, we are honored to be the voice of society from several years. Because of our firm belief in integrity and honesty, along with people oriented journalism, it has been possible to serve news & views almost every day since 2018.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button